सीरिया में लड़ाकू विमानों से हवाई हमला, 38 लोगों की मौत

सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलिब प्रांत में गुरुवार की देर रात हवाई हमले में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गयी और करीब 50 अन्य घायल हो गये;

Update: 2018-06-08 13:39 GMT

बेरूत। सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलिब प्रांत में गुरुवार की देर रात हवाई हमले में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गयी और करीब 50 अन्य घायल हो गये।

सीरियाई मानवाधिकार पर्यवेक्षक ने यह जानकारी दी। 

ब्रिटेन स्थित वॉर मॉनीटरिंग के निदेशक रमी अब्दुल रहमान ने बताया कि लड़ाकू विमानों ने इदलिब प्रांत के जरदाना गांव को निशाना बनाकर हवाई हमला किया। उन्होंने कहा कि लड़ाकू विमान रूस के हो सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि घायलों में कुछ की हालत बहुत गंभीर है, जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हमले में बचे लोगों को मलबे से निकालने के लिए बचावकर्मी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News