दिल्ली में हवा की गुणवत्ता अब भी गंभीर

  दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में अभी भी कोई सुधार नहीं है और यहां लोग लगातार तीसरे दिन जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं;

Update: 2017-11-10 14:28 GMT

नई दिल्ली।  दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में अभी भी कोई सुधार नहीं है और यहां लोग लगातार तीसरे दिन जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। पूरे क्षेत्र के सभी निगरानी केंद्रों में प्रमुख प्रदूषक गुरुवार को 'गंभीर स्तर पार कर चुके हैं।

केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता जांच एवं मौसम पूर्वानुमान व शोध प्रणाली (सफर) के आंकड़ों के अनुसार प्रदूषक पीएम2.5 और पीएम10 गंभीरता के स्तर को पार कर चुके हैं। राष्ट्रीय मानकों के मुताबिक, पीएम2.5 की सुरक्षित सीमा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिकमीटर और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार 25 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है।

 प्रदूषण स्तर पीएम 2.5 और पीएम10 की रेंज में आने वाले क्षेत्रों में सफर के सभी 10 निगरानी केंद्रों धीरपुर, पीतमपुरा और उत्तरी दिल्ली में दिल्ली विश्वविद्यालय (नार्थ कैम्पस), मध्य दिल्ली में पूसा व लोधी रोड, दक्षिणी दिल्ली में आया नगर और मथुरा रोड, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, उप्र में नोएडा और हरियाणा में गुरुग्राम शामिल हैं।
दिल्ली सरकार लागू करेगी सम-विषम योजना
दिल्ली सरकार प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए यातायात के सम-विषम (ऑड-ईवन) नियम का तीसरा चरण लागू करने की तैयारी में है। गहलोत ने मीडिया से कहा, 'दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर को पार कर गया है। इसलिए हम सम-विषम योजना फिर से ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना की रूपरेखा पहले की तरह ही होगी।

किस तारीख को कौन से वाहन चलेंगे

राजधानी दिल्ली में दिसम्बर 2015 में पहली बार ऑड-इवेन का नियम लागू किया गया था। इस बार दिल्ली सरकार ने पांच दिनों के लिए इस नियम का ऐलान किया है। 

>>> दिल्ली में  विषम तारीख पर विषम नंबर की गाड़ियां और सम तारीख पर सम नंबर के वाहन चलेंगे। 
>>> 13, 15 और 17 को विषम नंबर वाली ऐसी कारें जिनके नंबर में 1,3, 5, 7, या 9 जैसे अंक हैं सड़कों पर चलेंगी। 
>>> 14 व 16 नवम्बर को सम नंबर वाली कारें, जिनका नंबर के आखिरी में 2,4,6,8 या 10 जैसे अंक हैं सड़क पर चलेंगी। 

साथ ही अगर कार में स्कूल यूनिफॉर्म में कोई बच्चा है तो उस पर ऑड-इवेन लागू नहीं होगा।  दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने स्मॉग को इमरजेंसी करार दिया है। शुक्रवार दोपहर दो बजे से दिल्ली के सभी 22 सीएनजी स्टेशनों पर कारों के लिए आईजीएल स्टीकर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा एक्स्ट्रा बसों की भी व्यवस्था की जाएगी।  सीएनजी वाहन ऑड इवेन से फ्री रहेंगे और हर कार ड्राइवर को दिए गए स्टीकर का रिकॉर्ड रखा जाएगा।

कुल बसें

दिल्ली परिवहन की कुल बसें 3944 
ग्रीन लो फ्लोर बसें-2506 
लाल एसी बसें-1275
स्टैंडर्ड बसें-163 
डिम्ट्स क्लस्टर बसें-1600 
मेट्रो चलाएगी फीडर-300 मिनी बसें 

यहां मिलेंगे स्टीकर

सराय कालेखां,  नरेला मेगा, रोहिणी मेगा, जेल रेाड, द्वारका सेक्टर 20, नेल्शन मंडेला आरकेपुरम, सीआरआरआई सरिता विहार,  सीजीओ कॉम्पलेक्स, नंद नगरी, मयूर विहार आदि ।

निगम ने शुरू किए चालान

विभिन्न निगमों ने चालान करते हुए कचरा, पत्तियां आदि जलाने के लिए 1238 लोगों से 83.20 लाख रूपए का जुर्माना वसूला। निर्माण कर रहे 2563 लोगों से 148.50 लाख रूपए जुर्माना वसूला।  

Full View

Tags:    

Similar News