एयर इंडिया ने बीजेपी सांसद भागीरथ की आपत्ति के बाद सीट बदली
मध्यप्रदेश की भिंड-दतिया लोकसभा सीट से भाजपा सांसद भागीरथ प्रसाद के आज एयर इंडिया की उड़ान में इकोनॉमी क्लास की सीट दिए जाने पर आपत्ति उठाए जाने के बाद विमान कंपनी ने उनकी सीट में परिवर्तकिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-29 12:59 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश की भिंड-दतिया लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद भागीरथ प्रसाद के आज एयर इंडिया की उड़ान में इकोनॉमी क्लास की सीट दिए जाने पर आपत्ति उठाए जाने के बाद विमान कंपनी ने उनकी सीट में परिवर्तन किया।
एयर इंडिया ने उन्हें बिजनेस क्लास की सीट आवंटित की, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली जाने वाले विमान में उड़ान भरी। एयर इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक विश्रुत आचार्य ने यूनीवार्ता को बताया कि सांसद प्रसाद के एजेंट ने उनकी टिकट गलती से इकोनॉमी क्लास की बुक कर दी थी, सांसद ने इस पर अापत्ति उठाई, जिसके बाद उनकी सीट परिवर्तित की गई।
आचार्य ने किसी भी प्रकार के हंगामे से स्पष्ट इंकार करते हुए कहा कि सांसद को पात्रता मुताबिक सीट आवंटित की गई, जिसके बाद विमान दिल्ली के लिए रवाना हुआ।