दिल्ली एयरपोर्ट पर 234 यात्रियों को लेकर पहुंचा एयर इंडिया का विमान
विदेशों में फंसे भारतीय को वापस लाने के वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया की पहली फ्लाइट शुक्रवार को सिंगापुर से राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची।;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-08 15:30 GMT
नई दिल्ली | विदेशों में फंसे भारतीय को वापस लाने के वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया की पहली फ्लाइट शुक्रवार को सिंगापुर से राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। पूर्वान्ह 11:50 बजे 234 यात्रियों को लेकर यह विमान हवाईअड्डे पर पहुंचा। ये भारतीय कोविड-19 के कारण विदेश में फंसे हुए थे।
यह एयर इंडिया की पहली उड़ान है, जिसे वंदे भारत मिशन के तहत संचालित किया गया। इस फ्लाइट ने गुरुवार रात करीब 11.20 बजे आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी।
एयर इंडिया के अलावा, राष्ट्रीय वाहक की सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी सरकार द्वारा किए गए इस निकासी कार्यक्रम के तहत उड़ानें संचालित की हैं।