एएन-32 विमान की खोज में मददगार रहे स्थानीय लोगों को सम्मानित करेगी वायुसेना

वायुसेना जून में अरुणाचल प्रदेश में लापता हुए सेना के विमान एएन-32 की खोज में मदद करने वाले स्थानीय लोगों को 17 सितंबर को सम्मानित करेगी और पांच लाख रुपये का चेक प्रदान करेगी;

Update: 2019-09-14 12:11 GMT

नयी दिल्ली । वायुसेना जून में अरुणाचल प्रदेश में लापता हुए सेना के विमान एएन-32 की खोज में मदद करने वाले स्थानीय लोगों को 17 सितंबर को सम्मानित करेगी और पांच लाख रुपये का चेक प्रदान करेगी।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि एएन-32 के खोज अभियान में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष तौर पर मदद करने वाले स्थानीय लोगों को सम्मानित किया जायेगा। उनकी सहायता से ही लापता विमान का पता लगाया जा सका। इस अवसर पर पूर्वी हवाई कमान के एयर मार्शल आरडी माथुर उपस्थित रहेंगे।

गौरतलब है कि तीन जून को जोरहाट वायुसैनिक अड्डे से उड़ान भरने के आधे घंटे बाद रडार से गायब हो गया था। विमान में 13 यात्री सवार थे। यह विमान लिपो के उत्तर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और स्थानीय लोगों की मदद से लापता होने के आठवें दिन 11 जून को उसका मलबा बरामद किया गया था। खराब मौसम और घने जंगलों के कारण लोगों के शवों को निकालने में करीब दो सप्ताह का समय लग गया था।

Full View

Tags:    

Similar News