कश्मीर में आतंकियों का सहयोगी हुआ गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में संयुक्त सुरक्षा दल ने शुक्रवार को एक आतंकवादी के सहयोगी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान गुलजार अहमद के रूप में हुई है;
By : एजेंसी
Update: 2021-10-16 02:43 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में संयुक्त सुरक्षा दल ने शुक्रवार को एक आतंकवादी के सहयोगी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान गुलजार अहमद के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि वह आतंकवादी संगठन टीआरएफ का ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) था।
पुलिस ने उसके कब्जे से दो हथगोले बरामद किए हैं।