सहायता राशि वितरित

स्थानीय वार्ड नंबर 14 निवासी दीप्ति चंद्राकर को पति राहुल चंद्राकर की मृत्यु उपरांत श्रध्दांजलि योजना के तहत दो हजार रुपये का नगद आर्थिक सहायता नगर पालिका अध्यक्ष पवन पटेल ने दिया;

Update: 2018-06-01 17:36 GMT

महासमुंद । स्थानीय वार्ड नंबर 14 निवासी दीप्ति चंद्राकर को पति राहुल चंद्राकर की मृत्यु उपरांत श्रध्दांजलि योजना के तहत दो हजार रुपये का नगद आर्थिक सहायता नगर पालिका अध्यक्ष पवन पटेल ने दिया।

पटेल ने बताया कि गरीबी रेखा सर्वे सूची में शामिल गरीब परिवार को तत्कालिक सहायता प्रदान किए जाने के लिए श्रध्दांजलि योजना प्रारंभ कर गरीब परिवार को राहत प्रदान किया जा रहा है।

नपाध्यक्ष पटेल ने बताया कि हितग्राही को परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होने पर तत्काल नगद आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया जाएगा। इसके लिए अग्रिम भुगतान की राशि निकाली गई है।

इस दौरान सभापति द्वय शुभ्रा शर्मा, मीना वर्मा, दशोदा ध्रुव, एल्डरमेन संदीप घोष, उषा पाल, शाखा प्रभारी दुर्गेश कुमार कुंजेकर उपस्थित थे।
 

Tags:    

Similar News