आईआईएमटी के छात्रों ने रचा इतिहास

आईआईएमटी कॉलेज समूह के छात्र और छात्राओं ने विश्व में सर्वाधिक मोटी हस्त लिखित इंजीनियरिंग पांडुलिपि (पुस्तक) तैयार करने का विश्व  रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।;

Update: 2017-02-17 18:17 GMT

ग्रेटर नोएडा। आईआईएमटी कॉलेज समूह के छात्र और छात्राओं ने विश्व में सर्वाधिक मोटी हस्त लिखित इंजीनियरिंग पांडुलिपि (पुस्तक) तैयार करने का विश्व  रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस पुस्तक को लिखने का कार्य 2904 विद्यार्थियों ने एक साथ शुरू किया और 11616 हजार पृष्ठों  की किताब महज 35 मिनट में लिख दी और कुल 60 मिनट में कंपाइल होकर तैयार हो गई। इतने कम समय में सर्वाधिक मोटी हस्त लिखित पुस्तक तैयार करने का यह पहला विश्व रिकॉर्ड है।

गोर्ल्डन बुक ऑफ वर्ल्डस रिकॉर्ड के प्रतिनिधियों ने इस घटना को लाइव रिकॉर्ड किया। इसी दौरान उन्होंने आईआईएमटी को विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रमाण पत्र भी भेंट किया। रिकॉर्ड मेकिंग का हिस्सा बनकर विद्यार्थियों के चेहरे पर जबर्दस्त रोमांच और उत्साह था।

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तीन स्थित आईआईएमटी कॉलेज परिसर में किया गया। 2904 विद्यार्थियों ने सुबह 11 बजे लेखन कार्य शुरू किया और एक घंटे के अंदर 11616 पृष्ठों की इंजीनियरिंग पांडुलिपि तैयार कर दी। आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर विद्यार्थियों का उत्ससाहवर्धन किया।

उन्होंने कहा कि यह विश्व का अद्भुत और अनोखा रिकॉर्ड है। छात्र और छात्राओं ने अपने अदम्यं उत्साह से यह साबित कर दिया कि इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है। आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने कहा, कि इस अद्भुत रिकॉर्ड को बनाने के पीछे मुख्यि मकसद बच्चों को कुछ नया करने के लिए प्रेरित और प्रोत्सोहित करना था।

इस कार्यक्रम के टीम लीडर डॉ. राहुल गोयल ने बताया कि इस उपलब्धि का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत और परिश्रम के साथ कॉलेज के शिक्षकों और प्रबंधकों को जाता है, जिन्होंने विद्यार्थियों को असाध्यक कार्य को साध्यक बनाने के लिए प्रशिक्षित और प्रेरित किया।

गौरतलब है कि 15 फरवरी को आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ के 3105 छात्र और शिक्षकों ने  महज 80 मिनट में भगवद्गीता के श्लोकों का उच्चारण कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। पहले यह रिकॉर्ड जर्मनी के नाम दर्ज था। इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए विद्यार्थी कुछ समय पहले से ही तैयारी कर रहे थे। 

Tags:    

Similar News