अन्नाद्रमुक ने षणमुगम, धरमार को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया
अन्नाद्रमुक ने राज्य के पूर्व मंत्री सी. वी. षणमुगम और पार्टी के रामनाथपुरम जिला के पूव सचिव आर. धरमार को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है;
By : एजेंसी
Update: 2022-05-26 10:17 GMT
चेन्नई। अन्नाद्रमुक ने राज्य के पूर्व मंत्री सी. वी. षणमुगम और पार्टी के रामनाथपुरम जिला के पूव सचिव आर. धरमार को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यह घोषणा पार्टी समन्वयक ओ पनीरसेल्वम और संयुक्त समन्वयक के पलानीस्वामी ने की।
राज्यसभा के लिए चुनाव 10 जून को होंगे।