अहमदाबाद: ट्रक और सरकारी बस की टक्कर में एक की मौत, 15 घायल
गुजरात में अहमदाबाद जिले के बगोदरा क्षेत्र में आज ट्रक और सरकारी बस की टक्कर में एक मजदूर की मौत हो गयी तथा अन्य 15 लोग घायल हो गये।
By : एजेंसी
Update: 2018-05-23 15:16 GMT
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद जिले के बगोदरा क्षेत्र में आज ट्रक और सरकारी बस की टक्कर में एक मजदूर की मौत हो गयी तथा अन्य 15 लोग घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि गारियाधार से अहमदाबाद रूट की एसटी बस कृष्णनगर की ओर आ रही थी। तभी सुबह बगोदरा-बावणा राजमार्ग पर धोणका चौकडी के निकट अहमदाबाद की ओर से आ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क की दूसरी ओर से आ रही बस से जा टकराया।
हादसे में ईटों भरे मिनी ट्रक पर बैठा मजदूर ईंटों के नीचे दब गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी तथा बस सवार 15 लोग घायल हो गये। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और मृतक की शिनाख्त की जा रही है।