अहमदाबाद: 4 मंजिला मकान गिरा, 1 की मौत
गुजरात में अहमदाबाद के कालूपुर क्षेत्र में आज एक चार मंजिला मकान गिर गया। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा एक वृद्धा समेत आठ लोग घायल हो गये;
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद के कालूपुर क्षेत्र में आज एक चार मंजिला मकान गिर गया। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा एक वृद्धा समेत आठ लोग घायल हो गये।
अग्निशमन विभाग ने बताया कि जूना महाजन नो वाडो इलाके के तरघडा वास में एक जर्जर खाली चार मंजिला मकान तड़के उससे लगे दो मंजिला मकान पर गिर गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने वहां फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
हादसे में दो मंजिला मकान पर चार मंजिला मकान का मलबा गिरने से दो आठ लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान शंकरभाई (40) की मौत हो गयी।
एक अन्य घटना में सुबह खोखरा फिजिकल ग्राउन्ड चर्च के निकट म्यू क्वाटर्स की चौथी मंजिल का छज्जा टूट गया। सूचना मिलते ही वहां पहुंचे दमकलकर्मियों ने चार लोगों को सुरक्षित नीचे उतार लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।