कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पटना पहुंचे, बुद्धू नोनिया की जन्म शताब्दी पर आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पटना पहुंचे, जहां बिहार भाजपा के नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने बापू सभागार, पटना में आयोजित बुद्धू नोनिया की जन्म शताब्दी पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और उन्हें नमक आंदोलन और नोनिया आंदोलन में भाग लेने के लिए याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की;

Update: 2025-06-16 16:17 GMT

पटना। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पटना पहुंचे, जहां बिहार भाजपा के नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने बापू सभागार, पटना में आयोजित बुद्धू नोनिया की जन्म शताब्दी पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और उन्हें नमक आंदोलन और नोनिया आंदोलन में भाग लेने के लिए याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर आयोजित अति पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे अपने भाई-बहनों से संवाद करेंगे और यह सम्मान की बात है कि उन्हें सम्मेलन को संबोधित करने का अवसर मिला। यह आयोजन भाजपा की अति पिछड़ा वर्ग को साधने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें सामाजिक और राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की गई।


इससे पहले शिवराज सिंह चौहान बिहार के मधुबनी में पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने और एनडीए के नेताओं के साथ बैठक करने वाले थे। शिवराज ने कहा था कि केंद्र सरकार किसानों के लिए बहुत कुछ कर रही है और मखाना बोर्ड के गठन का प्रावधान किया गया है ।

 

Full View

Tags:    

Similar News