कृषि मंत्री ने कांपा में कृषि महाविद्यालय का किया शुभारंभ
कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जिले के ग्राम कंापा में नए शासकीय कृषि महाविद्यालय का शुभारंभ किया;
महासमुंद। कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जिले के ग्राम कांपा में नए शासकीय कृषि महाविद्यालय का शुभारंभ किया। श्री अग्रवाल ने कृषि महाविद्यालय का नामकरण पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. पुरूषोत्तम लाल कौशिक के नाम पर करने की घोषणा की।
श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर महासमुंद जिले के दस स्थानों में हाट बाजार विकसित करने का भूमिपूजन भी किया। एक हाट बाजार का लोकार्पण भी उन्होंने किया। नये कृषि महाविद्यालय का संचालन वर्तमान में कांपा के छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के मोटल में किया जाएगा। महाविद्यालय का नया परिसर कांपा में ही 200 एकड़ में विकसित होगा।
कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि इस वर्ष छह नए शासकीय कृषि महाविद्यालय खोले जा रहे हैं। इनमें से एक महाविद्यालय महासमुंद जिले में खुल रहा है। महासमुंद जिले के निवासियों के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि कांपा के कृषि महाविद्यालय परिसर को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के सेटेलाईट सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। ।
इसके अलावा सरायपाली विधायक श्री रामलाल चौहान, खल्लारी विधायक चुन्नी लाल साहू, पूर्व राज्यमंत्री पूनम चन्द्राकर, इंदिरा गंाधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. पाटिल ने भी संबोधित किया। श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम में महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के रामखेड़ा, लाफिनखुर्द, खैरझिटी, चिंगरौद, झलप और बम्हनी तथा खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के तेन्दूकोना, भुरकोनी, मुनगासेर तथा कोमाखान में विकसित होने वाले हाट बाजार का भूमिपूजन किया। इन हाट बाजारों के लिए मंडी बोर्ड से छह करोड़ 38 लाख 43 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं।
कृषि मंत्री ने सरायपाली के केदुआ में 59 लाख 41 हजार रूपए की लागत से विकसित हाट बाजार का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्रीमती गोपा साहू, जनपद अध्यक्ष धरमदास मंहिलांग, जनपद सदस्य योगेश्वर चन्द्राकर, सरपंच रमेश कुमार बंजारे सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और आम नागरिक उपस्थित थे।