डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन ने किए समझौतों पर हस्ताक्षर 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने आज ऐतिहासिक बैठक के बाद संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किए

Update: 2018-06-12 12:46 GMT

सिंगापुर।  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने आज ऐतिहासिक बैठक के बाद संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किए।

द स्ट्रेट्स टाइम्स ने ट्रंप के हवाले से कहा, "हम बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर रहे हैं, यह समग्र दस्तावेज है और हमने साथ में बेहतरीन समय बिताया। एक बेहतरीन संबंध। "

HISTORY. #SingaporeSummit pic.twitter.com/XF3GNzzBui

— Dan Scavino Jr. (@Scavino45) June 12, 2018


 

#SingaporeSummit
(📸@AP @EvanVucci) pic.twitter.com/JK9qfsd2xc

— Dan Scavino Jr. (@Scavino45) June 12, 2018


 

ट्रंप ने कहा, "हमने विशेष बॉन्ड विकसित किया है। यह बैठक किसी के भी अनुमान से बहुत बेहतर रही।"

इसके जवाब में किम जोंग ने कहा, "दुनिया एक बड़ा बदलाव देखेगी ।"

किम जोंग और ट्रंप यह ऐतिहासिक बैठक करने वाले अपने देशों के पहले नेता बन गए हैं। दोनों नेताओं ने सेंटोसा द्वीप के कैपेला होटल में मुलाकात की।
 

Tags:    

Similar News