आगरा: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल
उत्तर प्रदेश में आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र में आज तड़के हुई पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया
By : एजेंसी
Update: 2017-08-04 12:51 GMT
आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र में आज तड़के हुई पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जगदीशपुरा क्षेत्र में कुछ बदमाशों के होने की सूचना मिली ।
सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया । खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी । पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि अन्य बदमाश भागने में सफल रहे ।
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश उस्मान उर्फ सद्दाम मथुरा के सदर बाजार इलाके का रहने वाला है ।घायल बदमाश के पास से एक पिस्टल और कुछ कारतूस मिले हैं ।उसमान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।पुलिस उसके फरार साथियों की तलाश कर रही है ।पकडा गया बदमाश एक लूट की घटना में वांछित था ।