आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज एक बड़ा हादसा हो गया;

Update: 2019-02-23 13:26 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज एक बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक वोल्वो बस ने सड़क पर खड़ी क्रेन को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए।

उन्नाव औरास थाना में तैनात एसआई बाबूराम वर्मा ने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़ी क्रेन को दिल्ली से बिहार जा रही बस ने टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गई। छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। मामूली रूप से चोटिल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक को नींद आ जाने के कारण यह हादसा हुआ है।

Full View

Tags:    

Similar News