आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे बस ट्रैक्टर की भिड़ंत, दो मरे सात घायल

उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आज आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टूरिस्ट बस की टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली में सवार दो श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गयी और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो;

Update: 2019-08-06 11:13 GMT

उन्नाव । उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आज आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टूरिस्ट बस की टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली में सवार दो श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गयी और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। 

पुलिस ने बताया कि माइल स्टोन 239 पर नसिरापुर गांव के निकट तड़के यह हादसा उस समय हुआ जब बाराबंकी के लोधेश्वर मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे कानपुर नगर के बिल्‍हौर थाना क्षेत्र के बेर्रा खानपुर गांव निवासी श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली में टूरिस्ट बस ने पीछे से जोरदार टक्‍कर मार दी। टक्‍कर इतनी जबरजस्‍त थी कि ट्रैक्‍टर ट्राली पलट गयी और उसमें सवार सभी 20 यात्री उसमें दब गये।

उन्होने बताया कि पुलिस ने युपिडा कर्मियों की मदद से यात्रियों को बाहर निकलवा कर स्‍थानीय सीएचसी पहुंचवाया। जहां डाक्‍टरों ने गोकरन (60) और राम कुमार शर्मा (65) को मृत घोषित कर दिया वहीं सात अन्‍य की गंभीर स्थित देखते हुए उन्‍हें जिला अस्‍पताल रिफर कर दिया गया। अन्‍य घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद घर के लिए भेज दिया गया।


Full View

Tags:    

Similar News