आगरा हादसा :सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया जांच का आदेश, 24 घंटा में मांगी रिपोर्ट

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के साथ परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह व प्रमुख सचिव परिवहन अराधना शुक्ला आगरा जा रहे;

Update: 2019-07-08 13:46 GMT

आगरा/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगरा में आज तड़के लखनऊ से दिल्ली जा रही राज्य परिवहन निगम की डबल डेकर बस यमुना-एक्सप्रेस वे पर झरना नाले में गिरने से 29 लोगों की मृत्यु हो गई और 18 घायल हो गये । सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद दुखी है। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में लापरवाही को तत्काल उजाकर करने का भी निर्देश दिया है।

 सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया ,परिवहन आयुक्त की अध्यक्षता में मंडलायुक्त और आईजी आगरा की 3 सदस्यीय समिति आगरा की बस दुर्घटना की जांच कर अगले 24 घन्टे में रिपोर्ट देगी जिसमें घटना की मूल वजह के साथ ही समिति की सिफारिशें भी शामिल होंगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कार्ययोजना बन सके।

परिवहन आयुक्त की अध्यक्षता में मंडलायुक्त और आईजी आगरा की 3 सदस्यीय समिति आगरा की बस दुर्घटना की जांच कर अगले 24 घन्टे में रिपोर्ट देगी जिसमें घटना की मूल वजह के साथ ही समिति की सिफारिशें भी शामिल होंगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कार्ययोजना बन सके।

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 8, 2019


 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस हादसे में यात्रियों की मौत पर दुख जताते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को घायलों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज के लिए भी निर्देश दिए गये हैं।

जनपद आगरा में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु की खबर सुनकर गहरा शोक पहुंचा।

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत लोगों की आत्मा  को शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें।

मैंने प्रशासन को निर्देश दिया है कि घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाये।

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 8, 2019

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि लखनऊ से दिल्ली आनंद विहार जा रही अवध डिपो की जनरथ बस डबल डेकर बस एत्मादपुर क्षेत्र में यमुना-एक्सप्रेस वे पर तड़के करीब साढ़े चार बजे झरना नाले में गिर गई। उन्होंने बताया कि हादसे में 29 लोगों की मृत्यु हो गई । मृतकों में 27 पुुरुष, एक महिला और बालक शामिल है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस और सभी लोगों को नाले से निकाल लिया गया है। नाले में अभी तलाश की जा रही है कहीं कोई यात्री एवं उनका सामान तो नाले में नहीं है। 

उन्होंने बताया कि घायल 18 लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। बस पुल की रैलिंग तोड़कर करीब 15 फिट नाले में जा गिरी। 

कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही बचाव एवं राहत का काम शुरु कर दिया गया था। वह पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को शवों को नाले से निकलवाया। उन्होंने बताया शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और इसके लिए डाक्ट्ररों की तीन टीमें गठित की गई हैं।

Full View

 

Tags:    

Similar News