अग्निवीर योजना ने युवाओं के सपनों पर फेरा पानी : राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायु सेना के लिए 2019 से 2021 तक चली स्थाई भर्ती प्रक्रिया रद्द कर अग्निवीर योजना लाने की सरकार की योजना को युवाओं के सपनों पर पानी फेरने वाला बताते हुए कहा कि पार्टी इन पीड़ित संघर्षशील युवाओं के साथ खड़ी है;

Update: 2023-12-27 07:50 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायु सेना के लिए 2019 से 2021 तक चली स्थाई भर्ती प्रक्रिया रद्द कर अग्निवीर योजना लाने की सरकार की योजना को युवाओं के सपनों पर पानी फेरने वाला बताते हुए कहा कि पार्टी इन पीड़ित संघर्षशील युवाओं के साथ खड़ी है।

श्री गांधी ने कहा,“अस्थायी भर्ती देने के लिए लाई गयी अग्निवीर योजना की आड़ में 2019-21 तक चली सेना एवं एयरफोर्स की ‘स्थायी भर्ती प्रक्रिया’ को रद्द कर सरकार ने अनगिनत परिश्रमी एवं स्वप्नदर्शी युवाओं की मेहनत पर पानी फेर दिया।”

उन्होंने कहा,“दुखद है कि ‘सत्याग्रह की भूमि’ चम्पारण से लगभग 1100 किमी पैदल चल कर अपना हक़ मांगने दिल्ली आये इन नौजवानों के संघर्ष को मीडिया के किसी भी कैमरे में जगह नहीं मिली। छोटे छोटे कमरों में रह कर बड़े बड़े लक्ष्यों को साधने वाले इन महत्वाकांक्षी छात्रों की पीड़ा शायद मुख्यधारा की मीडिया के ‘प्राइमटाइम’ में जगह ना बना सके।”

श्री गांधी ने कहा,“पर हम सड़क से लेकर संसद तक सिर्फ ‘रोजगार की बात’ कर रहे हैं और इन युवाओं के संघर्ष में उनके साथ हैं।”

Full View

Tags:    

Similar News