पिछड़ा वर्ग की मांगें पूरी नहीं होने पर किया जाएगा आंदोलन

पिछडा वर्ग समाज की बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में संपन्न हुई जिसमें अपने 27 प्रतिशत आरक्षण सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई;

Update: 2018-01-08 16:50 GMT

धमतरी। पिछडा वर्ग समाज की बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में संपन्न हुई जिसमें अपने 27 प्रतिशत आरक्षण सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। पिछड़ा वर्ग समाज की समस्याओं से पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष डॉ सियाराम साहू को भी अवगत कराया गया। पिछडा वर्ग कल्याण मंच के बैनर तले शुक्रवार को ओबीसी के विभिन्न समाज के पदाधिकारी जुटे। वर्षों से 27 प्रतिशत आरक्षण सहित 22 सूत्रीय मांगों पर सरकार की ओर से कोई पहल नहीं किए जाने को लेकर समाज प्रमुखों ने अपनी भड़ास आयोग अध्यक्ष डॉ साहू के पास निकाली।

इतने आश्वासन के बाद भी अब तक सरकार द्वारा पिछडा वर्ग हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाने को लेकर मंच ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दे दी है। आयोग से पहुचे अध्यक्ष डॉ साहू व सदस्य त्रय सुखनंदन सोनकर, भुनेश्वर केसर, दिलीप दीवान ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही वे पिछड़ा वर्ग समाज के प्रदेश व प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री से मिलाकर सकारात्मक चर्चा कराने की पहल करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग की हितों की रक्षा करना उनका प्रथम दायित्व है।

धमतरी में पिछडा वर्ग छात्रावास के लिए पूरी ताकत के साथ जोर लगाएंगे। अनुसूचित क्षेत्रों के लोग पीड़ित न हों, हमारे वर्ग के विद्यार्थियों,किसानों ,कर्मचारी अधिकारियों को भी भरपूर लाभ मिले, इस दिशा में प्रयास करेंगे। पिछड़ा वर्ग समाज के जिला अध्यक्ष नारायण कौशिक ने पिछड़ा वर्ग के अब तक के आंदोलनों व अन्य सभी गतिविधियों पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए आगामी बड़े आंदोलन का अल्टीमेटम व्यक्त किया।

बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक गण चितरंजन साहू, भगत यादव, दयाराम साहू, विजय देवांगन, खिलावन श्रीवास , प्रेम मगेन्द्र, उपाध्यक्ष श्रीमती मनीषा साहू, सुनील निषाद, सचिव मोहित देवांगन, जिपं सभापति श्रीमती श्यामा देवी साहू, परिणीता साहू, चित्ररेखा निर्मलकर, डॉ भूषण चंद्राकर, अवनेन्द्र साहू, विजय यादव, महेन्द्र यादव, शिवनारायण छांटा, लक्ष्मीनारायण साहू, तिलक सोनकर, रणजीत यादव सहित बडी संख्या में पिछडा वर्ग समाज के लोग मौजूद थे।

Tags:    

Similar News