आंध्र में फिर कोविड के 10 हजार से ज्यादा मामले
आंध्र प्रदेश में गुरुवार को फिर कोरोना के 10,175 नए मामले सामने आए। इसके साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5.37 लाख हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-11 02:52 GMT
अमरावती। आंध्र प्रदेश में गुरुवार को फिर कोरोना के 10,175 नए मामले सामने आए। इसके साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5.37 लाख हो गई। लगभग इतनी ही संख्या में मरीज ठीक भी हुए हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि समूचे राज्य में कोरोना के 10,175 नए मामले सामने आए। जबकि 10,040 मरीज ठीक हुए।
इस बीच, और 68 मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,702 हो गई।