फिर टूटा खरीदारों का सपना किराए के मकानों में मनेगी दिवाली

 इस बार भी खरीदारों की दिवाली किराए के मकानों में ही मनेगी;

Update: 2017-10-16 13:58 GMT

नोएडा।  इस बार भी खरीदारों की दिवाली किराए के मकानों में ही मनेगी। ऐसा इसलिए भी क्योंकि बिल्डरों ने अभी तक प्राधिकरण में कंपलीशन के लिए आवेदन नहीं किया। कयास लगाए गए थे करीब 2500 खरीदार को बिल्डर मकान पर कब्जा दे देंगे। दावों के अनुरूप बिल्डरों पर मुख्यमंत्री व प्राधिकरण की फटकार का असर नहीं दिख रहा। 

मार्च-2017 में पांच बिल्डरों ने प्राधिकरण में कंपलीशन के  लिए आवेदन किया था। ऐसे में कुल 2400 खरीदार को फ्लैटों पर कब्जा मिल गया है। संभावना थी दिवाली तक 2500 और खरीदार को कब्जा दे दिया जाएगा। लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा। वहीं, मुख्यमंत्री की मंशा 12 दिसम्बर तक 50 हजार खरीदार को मकान दिलाने की है। इसके लिए हाल ही तीन मंत्रियों की एक समिति ने बैठक की थी। जिसमे स्पष्ट किया था बिल्डरों ने 30 हजार फ्लैट तैयार कर लिए है। इन फ्लैटों पर कब्जा दिलाने के लिए वह प्राधिकरण में कंपलीशन के लिए आवेदन करेंगे। इसी संख्या में 2500 खरीदार भी शामिल थे। जिन्हें दिवाली पर पजेशन मिल जाना था।

लेकिन उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा। बताते चले कि प्राधिकरण ने बिल्डर खरीदार की बीच बनी इस दीवार को खत्म करने के लिए कंपलीशन पॉलिसी में बदलाव किया। जिसके तहत बिल्डर कुल बकाया का 10 प्रतिशत जमा कर अस्थायी कंपलीशन हासिल कर सकता है। यह अस्थायी कंपलीशन उसे आवेदन किए गए कुल टावरों में आधे का मिलेगा। इसके साथ 65 प्रतिशत रकम उसे रजिस्ट्री के दौरान देनी होगी। यह रकम प्रति फ्लैट खंडों में वितरित होगी। इस पालिसी का लाभ लेने के लिए पांच बिल्डर सामने आए थे। जिन्होंने दिवाली तक करीब 2500 फ्लैट देने का वादा प्राधिकरण से किया था।

इसके तहत पैन ओएसिस 1000 फ्लैट्स, एक्सप्रेस जीनिथ 500, सनशाइन 500 और आरजी रेजीडेंसी 500 फ्लैट्स तैयार कर सकते हैं। लेकिन पांचो बिल्डरों ने प्राधिकरण से पूछताछ तो की। लेकिन कंपलीशन पॉलिसी के तहत आवेदन नहीं किया। उधर, अधिकारियों की माने तो दो दिन में कुछ बिल्डर कंपलीशन के लिए आ सकते है। लेकिन दीवाली पर कब्जा मिल पाना मुश्किल है। 

2400 की मनेगी घर पर दिवाली

मार्च से लेकर अब तक करे तो प्राधिकरण में पांच बिल्डरों ने कंपलीशन के लिए आवेदन किया था। जिनको कंपलीशन जारी किया जा चुका है। इसमे एमएस रानी प्रमोटरस प्राइवेट लिमिटेड ने 414 प्लैट्स के लिए, बिसटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 230, जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड सेक्टर-151 व सेक्टर-134 में क्रमश 654, 136 व 202 प्लैट्स इसके अलावा महागुन रिलेटर स्टेट ने महागुन रिलेटर स्टेट ने 300, इंपीरियल हाउसिंग ने 150 व एम्स आरजी एंगल ने 320 फ्लैट्स है। सभी फ्लैटों पर खरीदार को कब्जा मिल चुका है। इनकी रजिस्ट्री की जा रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News