शाह की यात्रा के बाद केंद्र से जम्मू-कश्मीर पर बेहतर समझ की उम्मीद : उमर

उमर अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि शाह की जम्मू-कश्मीर यात्रा के बाद केंद्र सरकार को राज्य की जमीनी हकीकत और राज्य को लेकर रुख बदलने की जरूरत को लेकर बेहतर समझ होगी;

Update: 2019-06-28 06:00 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को उम्मीद जतायी कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जम्मू-कश्मीर यात्रा के बाद केंद्र सरकार को राज्य की जमीनी हकीकत और राज्य को लेकर रुख बदलने की जरूरत को लेकर बेहतर समझ होगी।.

श्री अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा, “केंद्रीय गृह मंत्री की जम्मू-कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा के बाद मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार को राज्य की जमीनी हकीकत और राज्य को लेकर रुख बदलने की जरूरत को लेकर समझ बेहतर होगी।” 

श्री शाह राज्य की दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को यहां पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा स्थिति और एक जुलाई से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने एक उच्च स्तरीय बैठक कर विभिन्न विकास योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा भी की। उनकी यात्रा ऐसे समय में हुई है जब अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस ने कश्मीर मसले के समाधान के लिए केंद्र सरकार से बातचीत की इच्छा जतायी है। 

Full View

Tags:    

Similar News