गोरखपुर में हुए मतदान के बाद प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुटा
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में कल हुए मतदान के बाद आज जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में लग गया है। जिला प्रशासन की तरफ से मतगणना के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग आज दी गयी;
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में कल हुए मतदान के बाद आज जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में लग गया है। जिला प्रशासन की तरफ से मतगणना के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग आज दी गयी और बताया गया कि किस प्रकार मतगणना की जानी है। गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में कुल पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिसके लिए पांच कैम्प लगाये गये हैं और हर कैम्प में 15 टेबुल होगी तथा हर टेबुल पर चार कर्मचारी तैनात किए गए है।
मतगणना 14 मार्च को सुबह आठ बजे शुरू हो जायेगी और दोपहर बाद चुनाव परिणाम आने की सम्भावना है। गौरतलब है कि गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्ष 1998 से लगातार पाच बार भाजपा के सांसद थे और उनको मुख्यमंत्री बनाए जाने पर इस्तीफा देने से रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव हुए है।