लेनिन की मूर्ति के बाद अब कोलकाता में श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति से तोड़फोड़

लेनिन की मूर्ति पर हुआ हंगामा अभी थमा भी नहीं था कि अब दक्षिण कोलकाता के केउरातला इलाके में पार्क में लगी श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर कुछ अज्ञात लोगों ने कालिख लगा दी;

Update: 2018-03-07 11:35 GMT

नई दिल्ली।  लेनिन की मूर्ति पर हुआ हंगामा अभी थमा भी नहीं था कि अब दक्षिण कोलकाता के केउरातला इलाके में पार्क में लगी श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर कुछ अज्ञात लोगों ने कालिख लगा दी।

West Bengal: Bharatiya Jana Sangh founder Syama Prasad Mukherjee's bust vandalized in Jadavpur University pic.twitter.com/OHXAKNxdua

— ANI (@ANI) March 7, 2018


 

जिस तरह से त्रिपुरा चुनावों के बाद 'मूर्ति तोड़ो' हिंसा की जा रही है उससे माहौल खराब होता जा रहा है। लेनिन की मूर्ति के बाद कोलकाता में बदले की भावना से श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर ना सिर्फ कालिख पोती गई बल्कि उससे तोड़ फोड़ भी की गई है। 

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत ही मूर्ति साफ करने में लग गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि जाधवपुर यूनिवर्सिटी के 6 छात्रों पर मूर्ति तोड़ने का आरोप है, जिसके बाद इन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए छात्रों में 5 छात्र, जबकि एक छात्रा है. बताया जा रहा है कि मूर्ति तोड़ने के बाद वहां लगाए गए पोस्‍टर में लिखा गया कि यह लेनिन की मूर्ति तोड़ने का बदला है। 

 

Tags:    

Similar News