संन्यास के बाद एक बार फिर इटली के लिए खेल सकते हैं गियानलुइगी बफन

इस माह की शुरुआत में अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल जगत से संन्यास की घोषणा के बावजूद इटली क्लब जुवेंतस के दिग्गज गोलकीपर गियानलुइगी बफन ने कहा कि वह एक बार फिर इटली के लिए खेल सकते हैं;

Update: 2017-11-29 12:10 GMT

इटली।  इस माह की शुरुआत में अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल जगत से संन्यास की घोषणा के बावजूद इटली क्लब जुवेंतस के दिग्गज गोलकीपर गियानलुइगी बफन ने कहा कि वह एक बार फिर इटली के लिए खेल सकते हैं। वेबसाइट 'ईएसपीएन डॉट इन' के अनुसार, इटली की टीम अगले साल होने वाले विश्व कप में प्रवेश हासिल नहीं कर पाई। 

बफन ने सोमवार रात एक पुरस्कार समारोह में इस इच्छा को जाहिर किया। 39 वर्षीय खिलाड़ी को इटली प्रोफेशनल फुटबालर्स एसोसिएशन (एआईसी) के साल के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया। 

उन्होंने कहा कि अगर उन्हें अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए फिर से खेलने का अवसर मिलता है, तो वह इस अवसर को हाथ से नहीं जाने देंगे। 

बफन ने कहा, "मैंने थोड़ा ब्रेक लिया है। मैं उम्र के एक स्तर पर पहुंच गया हूं। मैं अपनी राष्ट्रीय टीम और जुवेंतस के लिए हमेशा तैयार खड़ा रहा हूं और इस अवसर को मैं हाथ से जाने नहीं दे सकता।"

उन्होंने कहा, "मुझे हमेशा तैयार रहना होगा। अगर मैं 60 साल का भी होता हूं और अगर कोई भी गोलकीपर नहीं रहता है, तो भी मैं टीम के लिए तैयार रहूंगा।"

Tags:    

Similar News