पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद देशवासियों के मन में अब भी दो सवाल - अशोक गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद देशवासियों के मन में अब भी दो सवाल हैं कि अभी तक हमला करने वाले आतंकवादी क्यों नहीं पकड़े गए और पहलगाम में चूक के लिए किन जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हुई;

Update: 2025-05-17 13:17 GMT

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद देशवासियों के मन में अब भी दो सवाल हैं कि अभी तक हमला करने वाले आतंकवादी क्यों नहीं पकड़े गए और पहलगाम में चूक के लिए किन जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हुई।

 

गहलोत ने शनिवार को अपने बयान में कहा "पहलगाम हमले को अब लगभग एक महीना होने जा रहा है परन्तु देशवासियों के मन में अब भी दो सवाल हैं- अभी तक हमला करने वाले आतंकवादी क्यों नहीं पकड़े गए। क्या सीजफायर की शर्तों में पाकिस्तान से आतंकियों को भारत को सौंपने की शर्त नहीं रखी गई। जब सरकार ने माना कि पहलगाम में चूक के कारण आतंकवादी हमला हुआ तो अभी तक चूक के लिए जिम्मेदार किन-किन लोगों पर क्या-क्या कार्रवाई हुई।"

उन्होंने कहा कि पांच साल बीत जाने के बाद भी आज तक देश को नहीं पता कि पुलवामा आतंकवादी हमले की चूक के जिम्मेदार लोगों पर क्या कार्रवाई हुई और सैकड़ों किलो आरडीएक्स वहां तक कैसे पहुंचा था।

 

Full View

Tags:    

Similar News