नए प्रतिबंधों के बाद किम जोंग ने ट्रंप को पागल बताया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी कर दिया है;
न्यूयॉर्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस आदेश से निराश प्योंगयांग के नेता किम जाेंग उन ने ट्रंप को पागल बताते हुए कहा है कि उसका यह परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम जारी रहेगा तथा वह अमेरिका के खिलाफ अन्य उपायों पर गंभीरता से विचार करेगा।
ट्रंप ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र में अपने पहले भाषण देने के दौरान उत्तर कोरिया को बर्बाद करने की धमकी दी थी। ट्रंप ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का मजाक उड़ाते हुए राकेट मैन कहा था। ट्रंप ने कहा कि किम को नहीं पता कि वो आत्महत्या करने की राह पर चल रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया पर नये प्रतिबंध की घोषणा करते हुए कहा कि चीन के सेंट्रल बैंक ने अन्य चीनी बैंकों को प्योंगयांग के साथ कारोबार रोकने के लिए कहा गया है।
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र ने भी उत्तर कोरिया के ऊपर परमाणु परीक्षण करने पर नए प्रतिबंध लगाए थे। सुरक्षा परिषद 2006 से अब तक नौ बार उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगा चुका है।