माल्या मामले के बाद पीएम मोदी और शाह के इशारे पर हो रही है घेरने की कोशिश:  बघेल

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि पार्टी के राज्य प्रभारी पी.एल.पुनिया को उनके वित्त मंत्री अरूण जेटली और माल्या की मुलाकात के किए खुलासे के बाद से;

Update: 2018-10-06 17:57 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि पार्टी के राज्य प्रभारी पी.एल.पुनिया को उनके वित्त मंत्री अरूण जेटली और माल्या की मुलाकात के किए खुलासे के बाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के इशारे पर घेरने की कोशिश की जा रही है।

बघेल ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले तीन चार दिनों से एक सीडी की चर्चा मीडिया में चल रही है और भाजपा इसे भी एक ब्रह्मास्त्र की तरह देख रही है।उन्होने कहा कि श्री पुनिया के खुलासे मोदी सरकार की कलई खुल गई और अब मोदी और शाह अपनी असली राजनीति पर उतर आए हैं।

उन्होने कहा कि पिछले दो दशकों का राजनीतिक इतिहास गवाह है कि मोदी और शाह अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को किस निर्दयता से रास्ते से हटाते हैं।

गुजरात में संघ के एक नेता और भाजपा के महामंत्री की सीडी का बंटना और प्रवीण तोगड़िया का जान बचाने के लिए मीडिया के सामने गिड़गिड़ाना इसका पुख्ता उदाहरण है। उन्होने कहा कि श्री पुनिया के बारे में जो कुछ भी अफ़वाह उड़ाई जा रही है, वह इसी बदला राजनीति की एक और कड़ी है।

भाजपा का छत्तीसगढ़ में सीडी के जरिए ब्लेकमेलिंग का पुराना इतिहास होने का आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि स्वं दिलीप सिंह जूदेव की सीडी से लेकर मंत्री मूणत तक की सीडी बनवाने तक में भाजपा के लोगो की संलिप्तता रही है।उन्होने कहा कि मूणत सीडी प्रकरण में अगर सीबीआई को सही जांच करने दी गई होती तो पूरा सच सामने आ जाता।

Full View

Tags:    

Similar News