उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से ही कानून व्यवस्था में बड़ा बदलाव आया: पीयूष गोयल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रही इन्वेस्टर्स समिट में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर सराहना की और कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनन;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रही इन्वेस्टर्स समिट में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर सराहना की और कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से ही कानून व्यवस्था में बड़ा बदलाव आया है।
इससे निवेशकों के मन से डर समाप्त हुआ है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 'इज ऑफ डूइंग' बिजनेस सत्र में शामिल होने के बाद पीयूष गोयल ने पत्रकारों से कहा, "सरकार बनने के 11 महीने के बाद उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिला है। योगी जी ने कई मिथक भी तोड़े हैं। नोएडा जाकर मिथक तोड़ना योगी जी का एक अच्छा कदम था।"
रेलमंत्री ने कहा, "'इज ऑफ डूइंग' बिजनेस जैसी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री और उनकी टीम को बधाई दूंगा क्योंकि वह एक बार नही दो बार नोएडा आए और यहां छोटी से छोटी इंडस्ट्री को समझने का प्रयास किया। उन्होंने यहां आकर एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की और यही एक बेहतर नेतृत्व की पहचान है।"
माननीय #UPCM श्री #YogiAdityanath उत्तर प्रदेश के लिए ऐसा मॉडर्न आउटलुक लेकर आएं हैं, जो पिछले कई वर्षों से हमने नहीं देखा था: श्री पीयूष गोयल, रेल मंत्री #UPforbusiness pic.twitter.com/0gHZmQOtN3
बहराइच से मैलानी के बीच दुधवा नेशनल पार्क और कर्तनिया घाट यूपी में पर्यटन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। इन दोनों को जोड़ने का काम यहां मीटर गेज लाइन पर चलने वाली रेल करती है। अब इस मीटर गेज लाइन को हेरिटेज लाइन में तब्दील करेंगे: श्री पीयूष गोयल #UPforBusiness pic.twitter.com/MBQ14Gsb7h
कहा जाता है कि अतीत में कई मुख्यमंत्री इसलिए नोएडा नहीं गए क्योंकि ऐसी मान्यता थी कि नोएडा आने वाले मुख्यमंत्री की हार हो जाती है।
गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश निवेशकों के लिए अपने आप में एक 'उत्तर' है, जो उनके लिए सम्भावनाओं के नए द्वार खोलने का काम करेगा।
'उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट' एक प्रकार से उद्योगपतियों और निवेशकों का कुंभ मेला है जो प्रदेश में समृद्धि लाएगा: श्री पीयूष गोयल, रेल मंत्री #UPforbusiness
गोयल ने कहा, "रायबरेली में स्थित रेल कोच फैक्ट्री में अब तक साल भर में सिर्फ 500 रेल कोच तैयार होते थे। इसे बढ़ाकर अगले साल 1000 तक पहुंचाया जाएगा। फतेहपुर में भी एक रेल पार्क का निर्माण किया जाएगा।"
उन्होंने कहा, "रेलवे ने यह फैसला लिया है कि अब स्थानीय रेलवे स्टेशनों पर वहां की स्थानीय विरासत को महत्व दिया जाएगा और रेलवे स्टेशन को उसी के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे स्थानीय विरासत को एक पहचान मिलेगी।"
रेल मंत्री ने कहा कि उप्र में अभी तक जितने पुराने प्रोजेक्ट चल रहे हैं और भविष्य में जितने प्रस्तावित हैं, उनसे कुल 30 लाख लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा।