एमरल्ड स्टार के डूबने के बाद पी-81 विमान नाविकों की तलाश के लिए फ़िलीपीन्स पहुंचा
भारतीय नौसेना का पी-81 विमान मालवाहक पोत एमवी ‘एमरल्ड स्टार’ के डूबने के बाद लापता हुए नाविकों की तलाश के लिए आज फिलीपीन्स की राजधानी मनीला पहुंच गया।;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-16 11:08 GMT
नयी दिल्ली। भारतीय नौसेना का पी-81 विमान मालवाहक पोत एमवी ‘एमरल्ड स्टार’ के डूबने के बाद लापता हुए नाविकों की तलाश के लिए आज फिलीपीन्स की राजधानी मनीला पहुंच गया।
एमरल्ड स्टार फिलीपींस के तट के निकट प्रशांत महासागर में 13 अक्टूबर को डूब गया था जिसमें 26 भारतीय सवार थे। तीन जहाजों की मदद से अब तक 16 भारतीयों को बचाया गया है।
भारतीय नौसेना ने बताया कि पी-81 विमान अपने बेस से कल रात 11.45 बजे रवाना हुआ जो आज सुबह वहां पहुंच गया तथा लापता नाविकों की तलाश शुरू कर दी।
पी-81 दो एसएआर किट से लैस है जिसमें एक छोटी नाव भी है जिस पर दस लोग सवार हो सकते हैं। इसमें आपात स्थिति के लिए खाना और पेयजल का भी समुचित प्रबंध है जिससे संकट में घिरे लोगों की मदद की जा सकती है।