मध्यप्रदेश में युवक की मृत्यु के बाद परिजनों ने किया हंगामा

 मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय के बाहरी इलाके में एक ट्रैक्टर और दुपहिया वाहन की टक्कर में युवक की मृत्यु के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया;

Update: 2018-02-26 16:44 GMT

बड़वानी।  मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय के बाहरी इलाके में एक ट्रैक्टर और दुपहिया वाहन की टक्कर में युवक की मृत्यु के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

बड़वानी थाना पुलिस के अनुसार बड़वानी पाटी मार्ग पर लापरवाही पूर्वक चलाए जा रहे ट्रैक्टर ने कल रात्रि सामने से आ रहे दुपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे 28 वर्षीय लक्ष्मण निवासी बावनगजा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

घटना में उसके साथ सवार भाई रंजीत को चोटें नहीं आई, लेकिन घटना के उपरांत परिजनों तथा ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा किया।
लगभग आधे घंटे की समझाइश के उपरांत वे मृतक का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आज लक्ष्मण के शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।फरार ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।


Full View

Tags:    

Similar News