पुलिस पर हमले के बाद ट्रेक्टर-ट्रॉली छुडा कर भागे रेत माफिया कर्मचारी
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में रेत माफिया के कर्मचारी पुलिस पर हमला कर अवैध रेत परिवहन कर रही 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा कर भाग गए;
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में रेत माफिया के कर्मचारी पुलिस पर हमला कर अवैध रेत परिवहन कर रही 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा कर भाग गए। पुलिस ने कल देर रात हुए इस मामले में चार नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस अवनीश बंसल के मुताबिक रौन थाना क्षेत्र की मछंड चौकी प्रभारी आरके भगत को कल रात सूचना मिली थी कि कुछ ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं। पुलिस ने रात करीब 11 बजे रेत से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ लीं।
पुलिसकर्मी दोनों ट्रैक्टरों को चौकी पर ले जा रहे थे, तभी तीन दर्जन से अधिक लोगों ने घेराव कर पुलिस पार्टी पर पथराव कर दिया। पथराव होता देखकर पुलिस पार्टी जान बचाकर खेतों में भाग गई। इसके बाद माफिया दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर भाग गए।