चाय के बाद तेजप्रताप की सत्तू पार्टी

 राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव सोमवार दोपहर के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ में सत्तू पार्टी करेंगे;

Update: 2018-07-09 12:51 GMT

पटना।  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव सोमवार दोपहर के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ में सत्तू पार्टी करेंगे। इस कार्यक्रम का नाम 'सत्तू विद तेजप्रताप' रखा गया है। वह यहां के लोगों से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे। 

तेजप्रताप ने आज कहा,"मैं आज से सत्तू पार्टी के कार्यक्रम की शुरुआत कर रहा हूं। इस दौरान लोगों से मुलाकात करूंगा। पहले इसका नाम 'टी विद तेजप्रताप' था जिसे हमने बदलकर 'सत्तू विद तेजप्रताप' कर दिया। ऐसा मैंने इसलिए किया क्योंकि सत्तू बिहार की धरोहर है।" 

तेजप्रताप ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ट्वीट में भाजपा पर निशना साधते हुए कहा,"चाय और गाय की ओछी राजनीति आप करो। आप को मुबारक हो। हमें तो बस बहाना बनाकर जनसेवा करना है।"

तेजप्रताप दोपहर के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ के चेहर कला प्रखंड के करहटिया बुजुर्ग गांव पहुंचेंगे जहां वे सत्तू पार्टी विद तेजप्रताप में भाग लेंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News