शाहरूख के बाद रितेश सिल्वर स्क्रीन पर बौना का किरदार निभाते नजर आयेंगे​​​​​​​

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख सिल्वर स्क्रीन पर बौना का किरदार निभाते नजर आयेंगे;

Update: 2018-12-15 11:44 GMT

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख सिल्वर स्क्रीन पर बौना का किरदार निभाते नजर आयेंगे।

शाहरूख खान ने आने वाली फिल्म 'जीरो' में बौना का किरदार निभाया है। शाहरुख के बाद अब रितेश देशमुख भी सिल्वर स्क्रीन पर बौना का किरदार निभाने जा रहे हैं। मिलाप जावेरी की फिल्म 'मरजावां' में रितेश देशमुख एक छोटे कद के शख्स का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं, जिसकी हाइट साढ़े तीन फीट होगी।

यह एक हल्की-फुल्की रोमांटिक स्टोरी होगी जिसमें रितेश के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा,तारा सुतारिया और रकुल प्रीत भी खास भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह कहानी एक लव ट्राएंगल बताई जा रही है। यह दूसरा मौका है जब रितेश-सिद्धार्थ की जोड़ी के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले रितेश, सिद्धार्थ और श्रद्धा कपूर के साथ 'एक विलन' में साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म में रितेश नेगेटिव रोल में थे। 

 

Tags:    

Similar News