ऑपरेशन सिंदूर' पर पृथ्वीराज चव्हाण के बाद उदित राज ने उठाए सवाल, 'नाम' पर जताई आपत्ति

भारतीय सेना के शौर्य पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने सवाल खड़े कर दिए हैं। पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर कहा कि सरकार इसका भावनात्मक लाभ ले रही है तो अब दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज ने अभियान के नाम पर ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि 'ऑपरेशन सिंदूर' की जगह कोई और नाम दिया जाता;

Update: 2025-05-08 12:47 GMT

नई दिल्ली। भारतीय सेना के शौर्य पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने सवाल खड़े कर दिए हैं। पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर कहा कि सरकार इसका भावनात्मक लाभ ले रही है तो अब दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज ने अभियान के नाम पर ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि 'ऑपरेशन सिंदूर' की जगह कोई और नाम दिया जाता।

गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि सिंदूर एक खास धर्म से जुड़ा है, और अगर कोई दूसरा नाम चुना जाता तो बेहतर होता। हालांकि, यह बहुत महत्वपूर्ण नहीं है। महत्वपूर्ण यह है कि पाकिस्तान को सबक सिखाया गया है।

सर्वदलीय बैठक पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि सरकार को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताना चाहिए। सरकार को यह भी बताना चाहिए कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की ओर से उनकी संसद में कहा गया है कि उन्होंने तीन राफेल मार गिराए। मेरा मानना है कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि शहबाज शरीफ कितने झूठे हैं। वह कैसे दावा कर सकते हैं कि तीन राफेल मार गिराए गए। जहां तक सरकार और सर्वदलीय बैठकों में हुई चर्चाओं का सवाल है, हम उन विवरणों को साझा नहीं कर सकते।

पाकिस्तान के झूठे दावों पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि मैंने पाकिस्तान की संसद में देखा कि पीएम शहबाज शरीफ दावा कर रहे थे कि उन्होंने तीन राफेल मार गिराए हैं। यह बकवास है और वे इस तरह के झूठे दावे करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना कद बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। मेरा मानना है कि वे भारतीय सेना के हताहतों के बारे में भी झूठ बोल रहे हैं।

पुंछ हमले को लेकर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अभी सबक सिखाने की और जरूरत है क्योंकि वह सबक सीखने के बाद भी नापाक हरकत लगातार कर रहा है। पाकिस्तान ने पुंछ के गुरुद्वारे में फिर से गोलीबारी की, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तान अभी सबक सीखा नहीं है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के 9 जगहों पर गोलीबारी की। लेकिन, मुझे लगता है कि पाकिस्तान को अभी बड़ा सबक सिखाने की जरूरत है।

Full View

Tags:    

Similar News