पद्मावती के बाद अब फिल्म ‘ गेम आफ अयोध्या’ काे प्रतिबंधित करने की मांग

 देश के कई इलाकों में बालीवुड फिल्म पद्मावती के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन के बीच बजरंगदल ने आठ दिसम्बर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘ गेम आफ अयोध्या’ काे प्रतिबंधित करने की मांग की है। ;

Update: 2017-11-29 16:19 GMT

शामली। देश के कई इलाकों में बालीवुड फिल्म पद्मावती के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन के बीच बजरंगदल ने आठ दिसम्बर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘ गेम आफ अयोध्या’ काे प्रतिबंधित करने की मांग की है। 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली में आज बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता नगर कोतवाली पहुंचे और आठ दिसम्बर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘ गेम आफ अयोध्या’ के निर्माता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिये तहरीर दी। दल के कार्यकर्ताओं की दलील थी कि फिल्म के माध्यम से सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। 

बजरंग दल के एक कार्यकर्ता हिमांशु शर्मा ने कहा कि ‘गेम आफ अयोध्या’ फिल्म में कई प्रकार के विषय एेसे हैं जिससे राष्ट्र के अन्दर साम्प्रदायिक सद्भाव खराब हो सकता है। उन्होंने राष्ट्र की अान्तरिक सुरक्षा के लिए फिल्म के निर्माता के खिलाफ कार्रवाई कर फिल्म पर प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की है। 

गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ‘ पद्मावती’ की रिलीज राेकने के लिये उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों मे विरोध हो रहा है। विरोध करने वालो का कहना है कि चित्तौड की महारानी पद्मिनी के जीवन चरित्र को दर्शाती फिल्म में एतिहासिक तथ्यों के साथ छेडछाड की गयी है।

Tags:    

Similar News