छत्तीसगढ़ में धान के बाद अब मक्के से एथेनॉल बनाने की तैयारी
छत्तीसगढ़ में धान के बाद अब मक्के से एथेनॉल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए प्रदेश के बलरामपुर, कांकेर औैर कोंडागांव में पीपीपी मॉडल के आधार पर प्लांट लगाए जाएंगे;
रायपुर। छत्तीसगढ़ में धान के बाद अब मक्के से एथेनॉल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए प्रदेश के बलरामपुर, कांकेर औैर कोंडागांव में पीपीपी मॉडल के आधार पर प्लांट लगाए जाएंगे। जबकि इस बार चाइल्ड बजट लाने की तैयारी भी की जा रही है जबकि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के 38 लाख घरों तक सीधे नल से शुद्ध पानी पहुंचाने की योजना को पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभागवार बजट चर्चा के दूसरे दिन शनिवार को उद्योग औैर आबकारी मंत्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिया औैर पीएचई मंत्री गुरु रुद्रकुमार के विभागों के बजट प्रस्तावों की समीक्षा की। बताया गया है कि सीएम भूपेश ने फूड प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना पर जोर दिया साथ ही धान के अलावा अब मक्के से भी एथेनाल के उत्पादन को बढ़ावा देने की योजना शुरु करने की बात कही।
सीएम ने प्रदेश के मक्का उत्पादक बलरामपुर, कांकेर और कोंडागांव में एथेनाल प्लांट लगाने के लिए कहा है। इसके लिए उन्होंने सहकारिता विभाग की मदद लेने कहा है। बता दें कि राज्य में चावल से एथेनाल के लिए 7 निजी कंपनियों ने एमओयू किया है। आबकारी राजस्व में करीब 400 करोड़ की वृध्दि का लक्ष्य दिया गया है। प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू, वित्त सचिव अलरमेलमंगई डी., जीएडी सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी समेत अन्य अधिकारी मौजूद ।