कोहली के बाद रोनाल्डो ने भी गर्लफ्रेंड से कटवाए बाल
पुर्तगाल के स्टार फुटबालर क्रिस्टियनो रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर खुद का एक वीडियो शेयर किया;
लिस्बन । पुर्तगाल के स्टार फुटबालर क्रिस्टियनो रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर खुद का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोडिग्यूएज से बाल कटवाते हुए नजर आ रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण इस समय पूरी दुनिया में फुटबाल गतिविधियां रुकी हुई हैं और रोनाल्डो भी करीब पिछले एक महीने से घर पर ही हैं।
इटालियन क्लब जुवेंट्स के स्ट्राइकर रोनाल्डो ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वीडियो में दिख रहा है कि रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना से अपने घर मडीरा में बाल कटवा रहे हैं।
रोनाल्डो ने वीडियो के साथ लिखा, " घर पर रहो स्टाइलिश रहो। घर पर रहो, सुरक्षित रहो।"
View this post on InstagramStay home and keep stylish 💇🏽♂️👩❤️💋👨 #stayhomestaysafe
A post shared by Cristiano Ronaldo (@cristiano) on
इंस्टाग्राम पर रोनाल्डो के 210 मिलियन फॉलोवर्स है जबकि ट्विटर पर उनके करीब 83.6 मिलियन फैंस हैं।
रोनाल्डो से पहले, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह भी पत्नी अनुष्का शर्मा से बाल कटवाते नजर आ रहे थे।