'कैप्टेन मार्वल' के बाद अब 'आर्टेमिस' की पटकथा लिखेंगी जिनेवा रॉबर्टसन-ड्वोरेट

 लेखिका जिनेवा रॉबर्टसन-ड्वोरेट को लेखक एंडी वीयर्स के साइंस-फिक्शन उपन्यास 'आर्टेमिस' पर बनने वाली फिल्म की पटकथा लिखने के लिए चुना गया है;

Update: 2018-07-14 15:46 GMT

लॉस एंजेलिस।  लेखिका जिनेवा रॉबर्टसन-ड्वोरेट को लेखक एंडी वीयर्स के साइंस-फिक्शन उपन्यास 'आर्टेमिस' पर बनने वाली फिल्म की पटकथा लिखने के लिए चुना गया है।

वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, फिल लॉर्ड और क्रिस मिलर फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। साइमन किन्बर्ग और आदित्य सूद 'आर्टेमिस' का निर्माण कर रहे हैं। 

रॉबर्टसन-ड्वोरेट ने की मार्वल की आगामी फिल्म 'कैप्टेन मार्वल' और 'टॉम रेडर' का रीबूट भी लिखी हैं। वह 'स्पाइडर-मैन' की स्पिनऑफ फिल्म 'सिल्वर एंड ब्लैक' पर भी काम कर रही हैं।
 

Tags:    

Similar News