कन्हैया लाल की हत्या के 6 दिन बाद उदयपुर में सामान्य होने लगी स्थिति
कन्हैया लाल की हत्या के छह दिन बाद सोमवार को उदयपुर शहर फिर से रौनक दिखने लगी;
जयपुर। कन्हैया लाल की हत्या के छह दिन बाद सोमवार को उदयपुर शहर फिर से रौनक दिखने लगी, क्योंकि जिला प्रशासन ने सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक 12 घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी है।
साथ ही शहर में 136 घंटे बाद इंटरनेट सेवाएं फिर से शुरू हो गईं हैं।
सोमवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कन्हैया लाल साहू के परिजनों के पास पहुंचे। शेखावत ने उनके बेटे और पत्नी से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।
शेखावत ने कहा कि इस हत्या के लिए राज्य सरकार और पुलिस की लापरवाही जिम्मेदार है।
इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी सोमवार को उदयपुर का दौरा किया, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगी और मंगलवार को जयपुर लौटेंगी।
वह शोक संतप्त परिवार से भी मुलाकात करेंगी।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया 6 जुलाई को कन्हैया के परिवार से मिलने उदयपुर जाएंगे।