श्रीलंका में पत्नी संग आफताब ने दोबारा शादी रचाई
अभिनेता आफताब शिवदासानी ने श्रीलंका में अपनी ही पत्नी निन दोसांझ के साथ दोबारा शादी की;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-01 15:19 GMT
मुंबई। अभिनेता आफताब शिवदासानी ने श्रीलंका में अपनी ही पत्नी निन दोसांझ के साथ दोबारा शादी की। 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपने विवाह स्थल से कुछ तस्वीरें साझा कीं।
आफताब ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "मेरी प्रिय, तुम्हारे लिए अपने प्यार को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता। मैं तुम्हें अपनी जिंदगी में पाकर हर दिन ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं।"
तस्वीरों में आफताब ट्रॉय कोस्टा द्वारा डिजाइन की गई शेरवानी और पगड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं, जबकि निन योशिता कॉटरेयर द्वारा डिजाइन किया गया गुलाबी लंहगा में नजर आ रही हैं। दोनों ने एक-दूसरे को लाल और सफेद रंग की माला पहनाई। दोनों 11 जून, 2014 को शादी के बंधन में बंधे थे।