लैटिन अमेरिका की सबसे बड़ी रेस में अफ्रीकी एथलीटों का दबदबा

लैटिन अमेरिका की सबसे बड़ी रेस साओ सिल्वेस्टर रोड रेस में अफ्रीकी एथलीटों का दबदबा रहा;

Update: 2019-01-01 14:32 GMT

साओ पाउलो। लैटिन अमेरिका की सबसे बड़ी रेस साओ सिल्वेस्टर रोड रेस में अफ्रीकी एथलीटों का दबदबा रहा। इस रेस के महिला वर्ग में केन्या की सैंड्राफेलिस तुएई और पुरुष वर्ग में इथियोपिया के बेले बेजाहब ने खिताबी जीत हासिल की। 

अफ्रीकी पुरुष एथलीटों ने करीब 21 बार साओ पाउलो में आयोजित होने वाली इस रेस में खिताबी जीत हासिल की है, वहीं अफ्रीकी महिलाओं ने 17 बार खिताब अपने नाम किया है। 

ब्राजील, बेहरीन, इथियोपिया, केन्या, युगांडा, तंजानिया, अर्जेटीना, इक्वाडोर और बोलीविया से करीब 30,000 एथलीटों ने इस रेस में हिस्सा लिया। 

बेजहाब ने 45 मिनट और तीन सेकेंड का समय लेकर इस रेस में पहला स्थान हासिल किया। 

महिला वर्ग में तुएई ने 50 मिनट और दो सेकेंड का समय लेकर इस रेस में पहला स्थान प्राप्त किया। 
 

Tags:    

Similar News