अफगानिस्तान: तीन बम धमाकों से दहला काबुल, 12 लोगों की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज विस्फोट से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी जबकि 10 अन्य घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-25 13:36 GMT
काबुल । अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज विस्फोट से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी जबकि 10 अन्य घायल हो गये।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहिमी ने बताया कि खान मंत्रालय की एक मिनी बस को लक्ष्य बनाकर किये गये विस्फोट में पांच लोग मारे गये और 10 अन्य घायल हुए हैं। घटना के शिकार लोग मंत्रालय के कर्मचारी हैं।
उन्होंने बताया कि काबुल में मिनी बस विस्फोट के बाद दो और विस्फोटों की आवाज सुनाई दी।