अफगानिस्तान: ड्रोन हमले में तालिबान कमांडर की मौत
अफगानिस्तान में बुधवार को हुए एक ड्रोन हमले में तालिबान के एक प्रमुख कमांडर सहित कम से कम छह आतंकवादी मारे गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-06 16:40 GMT
काबुल। अफगानिस्तान में बुधवार को हुए एक ड्रोन हमले में तालिबान के एक प्रमुख कमांडर सहित कम से कम छह आतंकवादी मारे गए। सेना के प्रवक्ता कैप्टन अब्दुल्ला ने कहा कि बिना चालक वाले विमान से खोस्त प्रांत के नादिर शाह कोट जिले के एक आतंकवादी ठिकाने को निशाना बनाया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ से अब्दुल्ला ने कहा, "खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने तड़के तालिबान के जिनोखिल ठिकाने पर हमला किया। इसमें कमांडर जेहाद शाद सहित छह तालिबानी मारे गए व कुछ अन्य घायल हुए।"
हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि ड्रोन ने एक कार को निशाना बनाया व इसमें यात्रा कर रहे सभी लोगों को मार दिया। तालिबान ने अभी तक हमले पर टिप्पणी नहीं की है।