काबुल में आत्मघाती हमले की अमेरिका ने की निंदा
अमेरिका ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक ‘वेडिंग हॉल’ में हुए आत्मघाती हमले की निंदा की;
वाशिंगटन । अमेरिका ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक ‘वेडिंग हॉल’ में हुए आत्मघाती हमले की निंदा की है।
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने अपने ट्वीट में कहा , “ हम काबुल में एक शादी समारोह के दौरान हुए बर्बर हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं जिसमें 63 लोग मारे गये और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। अमेरिका अफगानिस्तान सरकार और वहां के निवासियों के साथ है।”
We condemn in the strongest terms ISIS’ barbaric #kabulblast on the wedding party in Kabul that left nearly 63 dead and hundreds injured. The US stands with the Afghan government and people.
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने भी इस हमले की निंदा की है। श्री ओर्टागस ने ट्वीट कर कहा, “अमेरिका अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शादी समारोह के दौरान हुए घृणित हमले की निंदा करता है। अफगानिस्तान के निवासी आतंकवाद मुक्त भविष्य के हकदार हैं। यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब अफगानिस्तान शांति की ओर बढ़ रहा है और इस्लामिक स्टेट के खिलाफ संयुक्त मोर्चे का निर्माण कर रहा है।”
उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित एक ‘वेडिंग हॉल’ शादी समारोह के दौरान शनिवार की रात हुए हमले में 63 लोग मारे गये थे तथा 180 से अधिक लोग घायल हुए हैं