अफगानिस्तान: मुठभेड़ में 10 आतंकवादियों और 4 जवानों की मौत
अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी प्रांत बड़घिस में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में कम से कम 10 तालिबानी आतंकवादी और चार जवान मारे गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-11 15:21 GMT
काबुल। अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी प्रांत बड़घिस में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में कम से कम 10 तालिबानी आतंकवादी और चार जवान मारे गए है।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
आधिकारिक प्रवक्ता जमशीद शहाबी ने कहा कि आतंकवादियों ने प्रांत के बाला मुर्ग़ाब जिले में जांच चौकियों पर रविवार को हमला किया जिसमें चार सुरक्षा जवानों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गए।
इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और अनेक स्थानों पर तालिबानियों के खिलाफ अभियान चलाया जिसमें कम से कम दस तालिबानी आतंकवादी मारे गए हैं।
तालिबान ने अभी तक इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है।