अफगानिस्तान : आतंकवादियों ने की न्यायाधीश की हत्या
तालिबानी आतंकवादियों ने पश्चिमी हेरात प्रांत में एक प्राइमरी कोर्ट के न्यायाधीश की हत्या कर दी। एक स्थानीय अधिकारी ने आज यह जानकारी दी;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-18 14:03 GMT
काबुल। तालिबानी आतंकवादियों ने पश्चिमी हेरात प्रांत में एक प्राइमरी कोर्ट के न्यायाधीश की हत्या कर दी। एक स्थानीय अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता जिलानी फरहाद के हवाले से कहा, "तालिबानी आतंकवादियों ने शैदाये क्षेत्र स्थित इंजिल जिले में सोमवार देर रात अब्दुल रहीम आजिमी की गोली मारकर हत्या कर दी।"
आजिमी इंजिल जिले के प्राइमरी कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे।
वहीं, इससे पहले गत सप्ताह आतंकवादियों ने दो पुलिसकर्मियों की दक्षिण कांधार प्रांत के डांड जिले में हत्या कर दी थी।