अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे से कराया फॉलोऑन

राशिद खान और आमिर हम्ज़ाकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत बदौलत अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 287 रन पर ढेर कर फॉलोऑन झेलने के लिए मजबूर कर दिया

Update: 2021-03-13 09:10 GMT

अबु धाबी। राशिद खान (138 रन पर चार विकेट) और आमिर हम्ज़ा (73 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बदौलत अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 287 रन पर ढेर कर फॉलोऑन झेलने के लिए मजबूर कर दिया।

जिम्बाब्वे ने दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोये 24 रन बना लिए हैं और उसे अभी पारी की हार से बचने के लिए अभी 234 रन बनाने हैं।

अफगानिस्तान ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 545 रन का विशाल स्कोर बना कर अपनी पारी घोषित की थी जिम्बाब्वे ने बिना कोई विकेट खोए 50 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पारी 287 रन पर समाप्त हो गयी। जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने 85 और प्रिंस मसवायरे ने 65 रन बनाये।

Full View

Tags:    

Similar News