अफगानिस्तान : तालिबान के हमले में 12 लोगों की मौत
अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में गुरुवार को तालिबान के हमले में जिले के गर्वनर सहित 12 लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-12 12:37 GMT
काबुल। अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में गुरुवार को तालिबान के हमले में जिले के गर्वनर सहित 12 लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने कहा, "ख्वाजा ओमारी जिले में बीती रात तीन बजे तालिबानी आतंकवादियों के समूह ने सुरक्षा चौकियों पर हमला बोल दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई जो कई घंटों तक जारी रही।"
तालिबानी आतंकवादियों ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उन्होंने जिला मुख्यालाय पर कब्जा कर लिया है।